मानवता की सेवा व रक्षा करना सबसे बड़ा धर्मः राजेश कुमार


जौनपुर। युवा समाजसेवी राजेश कुमार ने बीती रात बीआरपी इंटर कालेज गेट के पास असहाय पीड़ित अवस्था में बैठे एक वृद्ध को वृद्धाश्रम पहुंचवाया। वह दो-तीन दिन से सड़क के किनारे पड़ा था। इस बाबत समाजसेवी ने बताया कि वे विकलांग बच्चों के लिए साईबर कैफे में कुछ जरुरी कागज तैयार करा रहे थे। सन्दीप शुक्ल नामक व्यक्ति ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि बीआरपी इंटर कालेज गेट के सामने एक असहाय-लावारिश वृद्ध दो-तीन दिन से पड़ा है। जैसे ही उन्हें यह पता लगा, वे वृद्ध की मदद के लिये निकल पड़े। वहां पहुंचकर देखा कि वह जमीन पर पड़े हैं। फिर वे उठाकर कुर्सी पर बैठाते हुये उनका हाथ, पैर, मुंह साफ किया जिसके बाद कुछ खिलाने-पिलाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खाये। इसके बाद समाजसेवी राजेश ने वृद्धाश्रम से पंकज को बुलाकर वहां भेजा जहां सुधार हो सके। इस दौरान राजेश ने कहा कि मानवता की सेवा व रक्षा करना ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है जो सभी धर्मों में श्रेष्ठ है। इस मानव सेवा में समाजसेवी प्रमोद माली का बहुत सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments