विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को किया सम्मानित


विधानसभा सामान्य निर्वाचन  सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह बंधन वाटिका में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों जैसे रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर आदि अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल समपन्न कराने पर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, 
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश व अपर जिलाधिकारी भू. रा. रजनीश राय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया, 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन संबंधी अनुभव साझा करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना किया। उन्होंने इसे टीम वर्क बताते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से ही विधानसभा चुनाव सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तथा निर्वाचन प्रकिया के दौरान इस बार शिकायतें भी बहुत कम मिली, तथा सभी ने अपना अपना पूर्ण योगदान दिया जो कि बधाई के पात्र है, कई अधिकारी पहली बार चुनाव करा रहे थे उनका भी कार्य बहुत सराहनीय रहा, उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद आपस में अनुभव साझा करने से आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी मीडिया बन्धुओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी पत्रकार बन्धु का  सराहनीय सहयोग रहा, 
 मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया, 
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, डीएफओ प्रवीण खरे, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, शाहगंज नीतीश कुमार सिंह, मड़ियाहूं अर्चना ओझा, मछलीशहर ज्योति सिंह, बदलापुर, केराकत, सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीएसओ संतोष विक्रम शाही, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सभी तहसीलदार, सहित अधिकांश अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments