बाबा के धुआं को अब नौजवान धुआं-धुआं करने को तैयारः धर्मेन्द्र यादव

जौनपुर। सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज सिरकोनी में सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी जगदीश नरायण राय के समर्थन में आयोजित विशाल साइकिल यात्रा का उद्घाटन पूर्व सांसद बदायूं धर्मेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जिस तरह आज भाजपा सरकार में बेरोजगारी में बढ़ी है, किसान आत्महत्या कर रहा है, आज इतनी बड़ी संख्या नौजवानों को दिख रही है, ऐसे में लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा। इन 5 चरणों के चुनाव में समाजवादी गठबंधन की सरकार बन गई है। 7वां चरण का चुनाव ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। जफराबाद विधानसभा में हमारे गठबंधन प्रत्याशी जगदीश नरायण राय को बड़ी जीत दें, क्योंकि जौनपुर के हमारे सबसे वरिष्ठ प्रत्याशी हैं। बेरोजगारी पर समाजवादी पार्टी बहुत चिंतित है। जैसे ही सरकार बनेगी, सर्वप्रथम नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के समस्याओं का निदान करना ही समाजवादी पार्टी की प्रथम प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य और शिक्षा में भाजपा सरकार में एकदम फेल है। उसमें भी सुधार के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। बाबा के धुआं को अब नौजवान धुआं-धुआं करने के लिए तैयार हैं। साइकिल रैली के आयोजक  प्रबंधन नन्द लाल यादव ने सभी का स्वागत किया। साइकिल रैली को झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये श्री यादव ने कहा कि 5 चरणों के मतदान में ही समाजवादी पार्टी गठबंधन पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुका है। अब इतिहास बनाना बाकी है। सिरकोनी से लेकर कबूलपुर तक निकाली गई साइकिल रैली में हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा। सभा को श्री यादव के अलावा सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, रत्नाकर चौबे, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, विधानसभा प्रभारी रमेश साहनी, नन्द लाल यादव, पूर्व विधानसभा प्रभारी शिवसंत यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक राजेश यादव, अवधनाथ पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजन यादव, राजेंद्र टाइगर, रमेश साहनी, दिनेश यादव फौजी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अपार जनसमूह एवं जन समर्थन के साथ ही गगनचुम्बी नारे सुनकर जगदीश नारायण राय गदगद मन से हाथ जोड़कर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किये।

Post a Comment

0 Comments