क्षेत्र पंचायत की बैठक में 13 करोड़ का बजट पास


ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्यों को लेकर की चर्चा


करंजाकला को आदर्श ब्लॉक बनाने की तैयारी : सुनील मम्मन  

जौनपुर ।करंजाकला विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक में 13 करोड़ 12 हजार  का बजट पास हो गया।  विकास कार्यों को कराए जाने के लिए ब्लाक  प्रमुख में जोर दिया और कराए गए कार्यों की समीक्षा भी किया। 


 करंजाकला के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख पूनम की अध्यक्षता में हुई । जिसमें कराए गए कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। इसके अलावा आए हुए सभी सदस्यों से उनके नए कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। और गहमागहमी के बीच कुल 13 करोड़ 12 हजार का बजट पास हुआ ।जिसमें भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने कहा कि  क्षेत्र के किसी गांव से कोई भेदभाव नहीं होगा और सब प्रस्ताव दे रहे हैं और जो भी कार्य चल रहे हैं और उसके गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और  जरूरत के हिसाब से कार्य कराया जाएगा। करंजाकला ब्लॉक को आदर्श ब्लाक बनाने का काम किया जाएगा। और सभागार आधुनिक यंत्रों से लैस कराया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना खेल का मैदान तालाब मॉडल तालाब सुंदरीकरण मनरेगा नाली खरंजा पुलिया के कार्य प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई । विद्युत विभाग के जेई वीरेंद्र पाल ने विद्युत मीटर घर-घर लगवाने के लिए जोर दिया। बीडीओ  आरडी यादव ने विकास कार्यों में तेजी लाने व योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कराने पर जोर दिया ।इस अवसर पर एडीओ कोआपरेटिव जितेन्द्र दुबे ,चंदन यादव , डॉ आलोक चौधरी ,डॉ योगेश सिंह, कपिल देव सिंह , रमेशचंद्र यादव, मुकेश जयसवाल, महेश सोनकर ,उमाशंकर यादव ,राजकुमार सोनकर, अवधेश चौहान, दुर्गा यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments