हड्डियों में क्यों होता है, जानना चाहते हैं तो 18 अप्रैल के निःशुल्क शिविर का लाभ उठायेंः डा. अवनीश


जौनपुर। डा. अवनीश सिंह (एम.बी.बी.एस, एम.एस) आर्थो विगत दो वर्षों से लगातार अपनी सेवा जनपद में दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बहुत मरीजों को ठीक करके उन्हें नई जिंदगी दी। इसी क्रम में डा. अवनीश टीडी कालेज रोड पर मुक्तेश्वर बालिका इंटर कालेज के सामने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर सुनिश्चित किये हैं जो 18 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा। इस बाबत उन्होंने बताया शिविर में हड्डी से जुड़ीं जो भी समस्या आमजन में देखने को मिलती हैं, उनको समय पर रोकने के लिए उसकी जड़ तक जाना आवश्यक है। यह जाँच पूरी तरह से निःशुल्क है। ब्लड के साथ परामर्श का भी कोई शुल्क नहीं है। जिस किसी को हड्डी में बराबर दर्द बना रहता है या जोड़-जोड़ पर दर्द बना रहता है, वह 18 अप्रैल को निःशुल्क हो रही जाँच का लाभ जरूर उठायें। शिविर का समय प्रातः 11 से सायं 4  बजे तक सुनिश्चित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments