जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू 30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता अभियान



जौनपुर। जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं जिला मुख्यालय पर संचारी रोग के नियंत्रण के लिये शपथ भी ली गई। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान जागरूकता के उद्देश्य से जिले में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिता आदि भी हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जायेगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क एंबुलेन्स की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम, पता और मोबाइल नम्बर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस मौके पर एडीएम भू राजस्व रजनीश राय, एसीएमओ डा. एसपी मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार, सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा, डीपीसी सलिल यादव, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा. सुशील अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments