9 कन्याओं के साथ भैरो के रूप में एक बालक की भी हुई पूजा


जौनपुर। कन्या पूजन के साथ रविवार को चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया जिसके बाद कलश रखकर 9 दिन तक व्रत रहने वाले भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके व्रत का पारण किया। इसके पहले बीते 2 अप्रैल को घर, प्रतिष्ठान आदि जगहों पर कलश रखा गया जिसके साथ ही सुबह-शाम पूजा, आरती, प्रसाद का दौर शुरू हो गया। लगातार 9 दिन तक उपरोक्त अनुष्ठान के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी निरन्तर चला। रविवार को व्रती लोगों द्वारा 9 कन्या पूजन के साथ एक बालक के रूप में बाबा भैरोनाथ का पूजन किया गया। इसके पहले सभी कन्या व बालक का पैर थाली में पानी से धुलाने के साथ पैरों में महावीर लगाया गया जिसके बाद पूड़ी, हलुआ, चना, मिष्ठान, फल आदि से उनको भोजन कराया गया। साथ ही उपहार व दक्षिणा देकर सभी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया। इसी के साथ ही ऐसे व्रती लोगों ने हवन के साथ प्रसाद ग्रहण करते हुये अपने 9 दिन के व्रत का पारण किया। वहीं जगह-जगह देवी जागरण, प्रसाद वितरण, भण्डारा आदि का भी आयोजन हुआ जहां तमाम भक्तों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments