फिल्म हुड़दंग में अभिनय करते नजर आयेंगे जौनपुर के जयेश


8 अप्रैल को रिलीज हो रही है यह फिल्म
जौनपुर। जिले के कई लाल ऐसे हैं जो बालीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं कलाकारों में एक नाम और शामिल होने जा रहा है जिसका नाम जयेश पाठक है। जी हां, मण्डल कमीशन पर आधारित फिल्म हुड़दंग में जिले के इटहा गांव के जयेश पाठक भी अभिनय करते नजर आयेंगे। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेता शनि कौशल और अभिनेत्री नुसरत भरुचा मुख्य किरदार के रूप में नजर आयेंगे। फिल्म के दो गाने बड़ी तेजी से लोगों की जुबां पर छा रहे हैं। फिल्म का एक गाना ‘क्या यही प्यार है’ पुराने गाने के वर्जन को रिशोल किया गया है जिसमें आवाज अरमान मलिक ने दी है। जयेश भी हीरो शनि कौशल के साथ उनके दोस्त के किरदार के रूप में नजर आयेंगे। सुजानगंज ब्लाक के इटहा गांव के उदयनाथ पाठक के 5 बेटों में सबसे छोटे जयेश ने अपनी प्राथमिक स्तर की पढ़ाई गांव से करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए प्रयागराज चले गये। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जयेश ने बीकाम की पढ़ाई पूरी करके वकालत की पढ़ाई की। जयेश को बचपन से ही अभिनय करने का बड़ा शौक था। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने इलाहाबाद में अपने दोस्तों के साथ एक यू-ट्यूब चैनल बनाकर काम करना शुरू किया। 2019 में मुम्बई में जयेश ने फिल्म हुड़दंग के लिए आडिशन दिया जिसमें उनका चयन हो गया। जयेश ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद, मुम्बई और आगरा में हुई है। फिल्म मण्डल कमीशन पर आधारित है जिसमें एक्शन, रोमांश और ड्रामा सब देखने को मिलेगा। इस फिल्म में शनि कौशल और नुसरत भरुचा के साथ विजय वर्मा भी मुख्य किरदार में है। जयेश की भूमिका हीरो के दोस्त का है जो पूरी फिल्म में उनके साथ बना रहता है। उन्होंने बताया कि फिल्म का एक गाना ख्वाब-ख्वाब जिसमें आवाज सचेत टंडन ने दी है, को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने में भी जयेश का अभिनय है। जयेश ने बताया कि उनकी एक और फिल्म यूपी 70 भी जल्द ही आने वाली है।

Post a Comment

0 Comments