प्रसव पीड़ा के दौरान एम्बुलेंस में हुई डिलीवरी


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिधाई गांव निवासी रूपा देवी को प्रसव पीड़ा होने के पश्चात परिजन ने इसकी सूचना 102 एंबुलेंस को दी। जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस से इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कौमुदी पाण्डेय, पायलट रहमान मरीज लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज के लिये निकल पड़े। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेन्स में ही डिलीवरी करानी पड़ी। ईएमटी कौमुदी पाण्डेय द्वारा एंबुलेन्स में ही नॉर्मल डिलीवरी कराया गया तथा जच्चा और बच्चा दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा 2 किलो 500 ग्राम का है। मां व बच्चे दोनों सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं।

Post a Comment

0 Comments