ब्लॉक संसाधन केंद्र करंजाकला से निकली गई "स्कूल चलो अभियान" रैली

करंजाकला |  "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र करंजाकला से छात्रों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्री श्रवण कुमार जी व पीoएसoसीo करंजाकला से  डॉ योगेश सिंह व ग्रामप्रधान कपिल सिंह के हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली डालहनपुर विद्यालय से होते हुए आई टी आई कॉलेज से होते हुए काफूरपुर , पयागपुर ग्रामसभा से होते हुए बीo आरo सीo करंजाकला के प्रांगण में समाप्त हुई। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने गांव में अभिभावकों से संपर्क कर अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व हमारा उत्थान हो सकता है अतः आप सभी अपने बच्चों का नामांकन अवश्य कराए  व शत प्रतिशत नामांकन में सहयोग करे । रैली में विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया व स्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर ब्लॉक से   शैलेन्द्र पाल, संदीप कुमार चौधरी,अनिल मिश्र,विनोद सिंह,नीतीश सिंह,मोO हाशिम,मोO इमरान अली, दिलीप सिंह, डॉ मनोज सिंह, जगदीश यादव ,सतीश चंद्र,अच्छे लाल,अशोक,चंद्रेश पटेल , उषा,धनमनी मौर्या, आराधना,रेनू पाल,पूजा,रोशन आरा,जितेंद्र,  आदि सभी अध्यापक,शिक्षामित्र , अनुदेशक रैली में  शामिल हुए तथा नामांकन के महाअभियान में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments