अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रान्तीय कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न


अजय पाण्डेय को सर्वसम्मत से चुना गया जौनपुर का जिलाध्यक्ष
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रान्तीय कार्यकर्ता बैठक वाराणसी में सम्पन्न हुई जिसमें शामिल होकर लौटे जौनपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उक्त बैठक की अध्यक्षता महावीर जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं संचालन तरुन शुक्ल प्रान्तीय महामंत्री ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये ईश्वरी प्रसाद केन्द्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदू ही आगे रहा है और रहेगा, इसलिए हिंदू को मजबूत करने के लिये हमको स्वयं में संगठित होना होगा। इसी क्रम में धनंजय सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि सबल हिंदू, सशक्त हिंदू, सम्मानित हिंदू, समृद्ध हिंदू बनाने के लिए आपको आर्थिक, मानसिक व शारीरिक मजबूत होना अति आवश्यक है। इसके अलावा अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये परिषद से जुड़ने का आह्वान किया। इसके पश्चात 19 जनपदों से आये प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुछ नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गयी। घोषणा के अनुसार जौनपुर के अजय पाण्डेय को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके अलावा अरविन्द योगी विभाग सह मंत्री, ओम प्रकाश मिश्र विभागाध्यक्ष विन्ध्याचल, प्रदीप केशरी विभागाध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता कोषाध्यक्ष काशी महानगर, राजेश शुक्ल प्रान्त अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अलावा भदोही, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर जनपदों के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गयी। तत्पश्चात् उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से सभी नये पदाधिकारियों का स्वागत किया। बताया गया कि उक्त बैठक में संजय दुबे प्रांतीय संगठन मंत्री, प्रभाकर तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता फोरम, नरेंद्र शास्त्री प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, अर्जुन मौर्य प्रांतीय महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, गोपाल श्रीवास्तव प्रांतीय कार्याध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, नन्द लाल प्रांतीय संयोजक हिंदू हेल्प लाइन, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, पवन राय जिला मंत्री, संतोष सोनकर जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सहित काशी प्रांत के 19 जिलों के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments