बिजली समस्या को लेकर विधायक के मिले सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल



शाहगंज, जौनपुर। लगातार गहराती जा रही बिजली समस्या को लेकर बुधवार को युवा सभासद आगे आये। नगर पालिका परिषद के नामित सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल नगर के टाउन फर्स्ट (भादी फीडर) का लोड कम करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह से मिले। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या के निदान का भरोसा दिलाया। बताते चलें कि शाहगंज कस्बे में विद्युत वितरण की व्यवस्था चरमराई हुई है। नगर को दो फीडर टाउन फर्स्ट और टाउन सेकेंड के जरिए बिजली की सप्लाई होती है। टाउन फर्स्ट फीडर को लोग भादी फीडर के नाम से भी जानते हैं। सभासद ने बताया कि इस फीडर पर 55 ट्रांसफार्मर का लोड रहता है। लंबा फीडर होने के नाते फाल्ट भी ज्यादा होता है और इससे लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि सबरहद पावर हाउस 33/11 की क्षमता वृद्धि होने से एक विकल्प सामने आया है। उन्होंने विधायक से मांग रखी कि अगर टाउन फर्स्ट फीडर का लोड घटाकर सबरहद पावर हाउस को स्थानांतरित किया जाय तो समस्या से निजात मिल सकती है। इसके अलावा उन्होंने जर्जर तार, ट्रांसफार्मर और पुराने बिजली खंभे बदलवाने की भी मांग रखी। इस पर विधायक ने उनकी मांगों पर अधिकारियों से विमर्श करके इसे जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments