महाअभियान में एआरपी बदलापुर ने श्रमिक बस्ती में किया नामांकन


सिंगरामऊ, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, डीसीटी सुरेश पांडेय के निर्देशन में पूरे जिले में 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में खंड शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी के निर्देश पर एआरपी बदलापुर राजभारत मिश्र ने सिंगरामऊ के श्रमिक बस्ती में जाकर 11 बच्चों का नामांकन उम्र के अनुसार विभिन्न कक्षाओं में किया। एक दिव्यांग बच्चे का भी नामांकन किया। सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं जैसे- डीबीटी के माध्यम से भेजा जाने वाला पैसा, कायाकल्प के 19 बिंदुओं, पका पकाया भोजन, किताब, कार्यपुस्तिका, दिव्यांग को दी जाने वाली आर्थिक मदद, फल, दूध आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। अभिभावक और बच्चे बहुत प्रसन्न थे। सरकार एवं विभाग की इस पहल को सभी लोग सराह रहे थे। कुछ अभिभावकों ने बताया कि मेरे बच्चे का नाम सरकारी विद्यालय में नहीं लिख रहे हैं, क्योंकि जगह नहीं है। हमने ऐसे बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराने का प्रयास किया। इस अवसर पर रोजी, अली अहमद, इमरान, लियाकत आदि लोग उपस्थित रहे। नामांकन कराने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से आरजू, अलीमा, उस्मान, वारिस, रहीम आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments