जौनपुर में हत्यारा भाई गिरफ़्तार , जानिए क्यो हुआ था मर्डर

जौनपुर में हत्यारा भाई गिरफ़्तार , जानिए क्यो हुआ था मर्डर
जौनपुर । ज़िले के जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी गणेश सरोज हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया।मृतक के छोटे भाई ने ही 73 हजार रुपये के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।घटना के खुलासे के बाद लोग आश्चर्यजनक घटना से लोग हतप्रभ हैं। उक्त गांव निवासी स्वर्गीय गिरिजाशंकर के चार पुत्र दिनेश कुमार सरोज,रामचन्दर सरोज,गणेश सरोज तथा राजू सरोज थे।बड़ा भाई दिनेश कुमार अपने तीनो भाइयों से अलग रहता है।वह मुंबई मे परिवार के साथ रहता है।तीनो भाइयों में तीसरे नम्बर के भाई मृतक गणेश सरोज की शादी छह सात माह पूर्व क्षेत्र के ही दुल्हेपुर गांव मे हुयी थी।दो महीने बाद ही गणेश ने पत्नी से विवाद करके मायके भेजवा दिया था।सबसे छोटा भाई राजू सरोज मुंबई में कमाकर गणेश सरोज को 73 हजार रुपये दिया था।जब गणेश ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया तब राजू ने काफी विरोध करते हुए कहा कि किसी की बहन के साथ ऐसा मत करो।इसी बात पर दोनों में काफी विवाद हुआ।तब राजू ने गणेश से बोला कि मेरा 73 हजार उधार लिए रुपये को वापस लौटा दो।गणेश ने पैसा देने में इधर उधर की बात की तथा बाद में साफ इंकार कर दिया।इसी बात से गुस्साए राजू ने एक कुल्हाड़ी दस दिन पहले खरीद लिया।एक दूसरे को देख लेनेकी धमकी भी दिया।उक्त कुल्हाड़ी को गणेश ने राजू से ले लिया।वह कुल्हाडी गणेश अपनी बाइक के साथ रखने लगा।घटना वाली रात 2 अप्रैल को राजू घर से 500 मीटर दूर डंडा लेकर गणेश का इंतजार करने लगा।जब गणेश शहर से ई रिक्शा चलाकर घर लौट रहा था।राजू ने उसे रोक लिया।वही पर दोनों में पहले गाली गलौज फिर मार पीट शुरू हो गयी।मारपीट के दौरान गणेश ने छोटे भाई राजू पर कुल्हाड़ी चला दिया।

Post a Comment

0 Comments