शिक्षा की नींव है माई छोटा स्कूलः श्याम सिंह यादव

जौनपुर। फूलपुर हरबसपुर स्थित माई छोटा स्कूल सत्र 2022-23 का शुभारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि महंत डा. अवधेश चंद्र भारद्वाज, माई छोटा स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष अ.प्रा. सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ल, डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ल व तरुण कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर तथा चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर सत्र का शुभारम्भ किया। सांसद श्री यादव ने संस्थापक अध्यक्ष द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा। सत्र के प्रारंभ में सांसद ने सभी उपस्थित आगंतुक अतिथि, शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबंध तंत्र को अपनी शुभकामना प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि महंत डा. अवधेश चंद भारद्वाज ने कहा कि निश्चित रूप से माई छोटा स्कूल आने वाले समय में एक बड़े विद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित होगा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान बनायेगा। संस्थापक अध्यक्ष फूलशंकर शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोकगीत व भजन गायक अवधेश पाठक, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, कुंवर दुबे, ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय, अरविंद योगी, आजाद शुक्ल, अमरनाथ सिंह, अनिल पांडेय, अम्बरीश शुक्ल, अरुण मिश्र, शिक्षिका मनीषा शुक्ला, कविता पाठक, केशव शुक्ल, किशन शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments