समाज का आईना होता है शिक्षक जो कभी रिटायर्ड नहीं होताः लल्लन



गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड के बारी गांव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के  प्रधानाध्यापक विनय चौबे के लिये विदाई समारोह हुई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूबेदार यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लल्लन यादव ने कहा कि शिक्षक का परिवार रक्त सम्बन्धों के साथ विद्यालय भी होता है। प्रत्येक बच्चे अपने होते हैं जिनको सही दिशा और उच्च स्थान पर पहुंचाना हर शिक्षक का सपना होता है। शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नहीं होता है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि लालजी शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा। इस अवसर पर अनिल यादव, अजय शर्मा, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, मनोरमा मौर्य, संजय यादव, संजय सिंह, अजय कुमार, मीना, सरला साहू, रेखा, विवेक सिंह, आशुतोष मौर्या, नन्हकू गिरी, अश्वनी मौर्या, उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम दुलार यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments