आईटीआई में वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के पक्का पोखरा स्थित बसंती देवी आईटीआई में शुक्रवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ जो जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया। मेले में अभ्यर्थियों में से 75 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों के लिए चयन किया गया। बसंती देवी आईटीआई के निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि संस्थान में जेसीआई शाहगंज सिटी के सहयोग से वृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। यहां गुड़गांव से आये एचआर अजय राठौर ने सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जिसमें से कुल 75 अभ्यर्थियों को कम्पनियों के लिए चयनित किया गया। संस्थाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि नई उम्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन हुआ और इतनी बड़ी संख्या में चयन से उद्देश्य सफल हुआ। उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले में संस्थान के स्टाफ ईश नरायन मिश्र, विकास जायसवाल, राजेश यादव, श्याम कुमार, सुरेन्द्र प्रजापति, रविकांत यादव, प्यारे लाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments