स्वनिधि से समृद्धि योजना से खुशहाल हो रहे रेहड़ी खोमचे वालेः ईओ पीएम स्वनिधि योजना से गरीबों की उम्मीद को लगे पंख


शाहगंज, जौनपुर। स्वनिधि से समृद्धि तक पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना से अब तक 373 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रथम योजना 10 हजार एवं द्वितीय योजना में 20 हजार रुपये खाते में पहुंच चुका है। कुल 280 लाभान्वितों के बैंक खाते में पैसा पहुंच चुका है। वहीं डिजिटल लेन-देन बढ़ाने की शासन के मंशानुरूप स्थानीय वेंडर्स पूरी करने में लगे हैं। 280 वेंडर्स में 186 वेंडर्स डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं। नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि स्वरोजगार हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाना चाहिए। नगर पालिका क्षेत्र में रेहड़ी, ठेला, खोमचा, फेरी करने वाले लोग पात्रता की सूची में शामिल हैं। वे पक्के भवन में व्यवसाय न करते हों। यह भी कहा कि लाभार्थी कहीं के भी रहने वाले हो, वे नपा क्षेत्र में व्यवसाय करते हो, वे पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये स्वीकृत होने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 304 हैं जिसमें से 268 लोगों के खाते में पैसा आ चुका है। वहीं 20 हजार रुपये प्राप्त करने वालों की संख्या कुल 69 है। 20 लोगों के खाते में राशि का भुगतान हो चुका है। शेष लोगों को जल्द ही पैसा पहुंच जायेगा। डिजिटल लेन-देन करने पर प्रतिमाह दो सौ रुपए प्रोत्साहन राशि भी सरकार दे रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सेवा से जुड़े लोग नाई, धोबी, चर्मकार आदि समेत वस्तु विक्रेता इसका लाभ उठाये। योजना पर 30 अप्रैल तक विशेष जोर है। जितने भी लाभार्थी आवेदन करते हैं, उन्हें योजना के तहत लाभांवित किया जायेगा। सरकार की ओर से संख्या की सीमा तय नहीं है।

Post a Comment

0 Comments