अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस समय त्योहार और लग्न को देखते हुए इस मुहिम को रोका जाय। कोरोनाकाल में व्यापारियों की माली हालत काफी बिगड़ चुकी है जिससे व्यापार काफी प्रभावित हो चुका है। उन्होंने राजस्व टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी द्वारा पूर्व में किये गये नाप व मौजूदा नाप में बहुत बड़ा अंतर आ रहा है इसलिये मानक के अनुरूप नक्शे से नाप करायी जाय। ताकि लोगों में जो भ्रम है उसे खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल शहर के सुंदरीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिये सहयोगात्मक रवैया रखता है। अनायास, अकारण व्यापारियों और शहर के लोगों को परेशान न किया जाय। व्यापार मण्डल ने अपील किया है कि ईद तक अभियान को रोका जाय। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू, जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू, नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल, सभासद शशि श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार यादव, डा. हसीन बबलू, बबलू खरवार, शकील मंसूरी, अजमत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments