धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती


पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार पुलिस चौकी के पास स्थित हनुमान मन्दिर में शनिवार को बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर बाजारवासियों द्वारा हनुमान मंदिर की फूल माला से सजावट के साथ हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। जय श्री राम एवं जय बजरंगबली के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। हनुमान जयंती के अवसर पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक रमेश चौबे सुरीला व उनके टीम के श्रीमुख से रामचरित मानस पाठ के दोहा और चौपाइयों से माहौल राममय रहा। श्रीरामचरित मानस पाठ पूर्ण होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शुभ मुहूर्त में भक्तों द्वारा शौर्य और साहस के प्रतीक माने जाने वाले श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने हनुमान जी को गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर पूजन अर्चन किया। क्षेत्र के चांदेपुर, पड़रक्षाकोट, बिरीबारी, बहिरी, बरहपुर, बिसौरी, दुधौड़ा, लहरचक आदि स्थानों पर स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल, राहुल सिंह, पंकज सिंह, अनिल यादव मैनेजमेन्ट गुरु, पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र जायसवाल, विवेक सिंह डब्बू, समाजसेवी मुकेश सिंह, सोहन सिंह, प्रवीण सिंह, राम आसरे आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments