उदय दुर्गा पूजा समिति खानपट्टी लालदरवाजा रोड जौनपुर ।
मां हंस वाहिनी डांस झांकी ग्रुप विशाल जौनपुरिया द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम बहुत ही सुंदर प्रोग्राम किया गया ।
नवमी के पावन पर झांकी डांस प्रोग्राम किया गया।
और सभी भक्तों ने प्रोग्राम को देखकर मनोबल बढ़ा।
विशाल जौनपुरिया डांस झांकी प्रोग्राम को देखकर भक्तों ने तालियों से स्वागत भी किया गया।
और कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्ष- राहुल एंकर, महिमा, विनु लोग उपस्थित थे।
मां हंसवाहिनी डांस झांकी ग्रुप को सृमीति चीन्ह सम्मानित भी किया गया ।
मैनेजर - विकास मौर्य,
विशाल जौनपुरिया,
राज सोनकर ,
कलाकार - नेहा सिंह ,सुशील कुमार ,राहुल गौतम ,राहुल रसिला ,
चमन भारती, आदि ग्रुप मेम्बर लोग उपस्थित थे और प्रोग्राम को सफलतापूर्वक से किया गया ।
0 Comments