विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मानसोहराब अंसारी

( सोहराब अंसारी )
करंजाकला ब्लाक संसाधन केंद्र करंजाकला में शनिवार  को शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में  विकास क्षेत्र के सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए मंगल कामना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर श्री गोरखनाथ पटेल जी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख करंजाकला श्री सुनील कुमार यादव  'मम्मन' व श्री सुनील कुमार पूर्वbeo,रहे।
 कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों में विकास खण्ड से गिरीश मौर्य,ऋषिकेष, जैदी जी,नजर अब्बास,रामआसरे,चन्द्रकला,कुसुमा देवी,सरोजा देवी रामआसरे,नरेंद्र सिंह, को खण्ड शिक्षा अधिकारी की ओर से अंगवस्त्र, भगवत गीता ,कुरान शरीफ तथा मिष्ठान प्रदान कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। प्राथमिक शिक्षक संघ,करंजाकला के ब्लॉक अध्यक्ष अतुल  सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव  संयुक्त प्रयास से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री  मोखन राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सहयोग करने वाले नीतीश सिंह शैलेंद्र पाल श्रीपाल यादव अनिल यादव मोहम्मद हाशिम राजेश गौतम सुनील गौतम जफर अली अजय गौतम रहे अन्य सहयोगी संजय यादव, दिनेश मौर्य ,, मोo इमरान अली,  जनार्दन सिंह, राजेश सिंह दिलीप सिंह राधे कृष्ण ओझा,दुर्गेश जायसवाल, लालधर यादव,जयसिंह
यादव,सौरभ,शिवचंद,साधना बिंद, बबीता सिंह प्रज्ञा सिंह सारिका सिंह कामना सिंह उषा रानी श्रीवास्तव सरिता यादव निशा मिश्रा अर्चना सिंह विजयलक्ष्मी सीता मौर्या रूपा तिवारीआदि शिक्षकों ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को स्मृतिचिह्न देकर कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल जी  ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता। जीवन पर्यन्त तक दूसरों को सहीं राह दिखाना ही शिक्षक का कर्तव्य होता है। बिना शिक्षक शिक्षा प्रदान करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक सेवा निवृत्त हो रहे हैं वे आगे भी समाज को सहीं दिशा दिखाने का कार्य करते रहेंगे क्योंकि एक शिक्षक का यही कर्तव्य होता है। इस मौके पर अन्य सभी शिक्षक संघो के पदाधिकारी गण एवं काफी संख्या में शिक्षक,शिक्षिका,अनुचर,शिक्षा मित्र,अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments