135 वर्षो से संचालित है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,शीघ्र होगा महिला एवं युवा शाखा का विस्तार : राकेश श्रीवास्तव

135 वर्षो से संचालित है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,शीघ्र होगा महिला एवं युवा शाखा का विस्तार : राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 की एक आकस्मिक बैठक मियापुर स्थिति कैंप कार्यालय पर हुई, जहां सगठन में हर माह कम से कम एक  कार्यक्रम करने व कायस्थ समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा महसभा से जोड़ने पर चर्चा हुई, साथ ही यह तय हुआ की आगामी 5 जून को महिला शाखा के कार्यकारिणी का विस्तार  एक कार्यक्रम कर किया जायेगा, जहा कुछ नए लोगो को महासभा से जोड़ा जाएगा। इसके बाद युवा शाखा का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित कायस्थ बंधुओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय स्तर पर गठन सन 1887 में हुआ था, पहला राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ जहा स्व. जय प्रकाश लाल दीवान(डुमरांव) को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, सन 1925 में जौनपुर सिपाह में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में डा. राजेंद्र प्रसाद जी (आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति) को 33 वा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था , वर्तमान में हम लोगो के 80वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह प्रयागराज है, जो 135 वर्षो से कायस्थ समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर सब लोगो ने भगवान चित्रगुप्त की आरती कर एकता तथा लोक कल्याण की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, संरक्षक राज कपूर श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव,  संगठन मंत्री शशि श्रीवास्तव, जिला सचिव मनीष श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव सहित स्वजातीय कायस्थ बंधु उपस्थित रहे, संचालन  महासचिव संजय अस्थाना ने किया।

Post a Comment

0 Comments