23 साल बाद भी एक छतरी के लिये तरस रहे लौहपुरूषः अशोक पटेल


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि विकास भवन परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण 16 जनवरी 1999 को लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व गृह मंत्री द्वारा हुआ था। मूर्ति पर छतरी बनवाने के लिए नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा टेण्डर भी हुआ लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ जबकि विकास भवन की बिल्डिंग की रंगाई-पोताई का कार्य शुरू हुआ। श्री पटेल ने बताया कि यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के संज्ञान में है। श्री पटेल ने बताया कि वह लौहपुरूष की प्रतिमा पर छतरी कार्य शुरू करवाने के लिए बराबर माँग करते रहे लेकिन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा छतरी का कार्य आज तक नहीं शुरू हुआ।

Post a Comment

0 Comments