अतिथियों के हाथों से 51 बेसहारा विधवाओं को दान स्वरूप दी गयी साड़ी



एसपी सिटी सहित 11 लोगों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ‘यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था’ का 41वां वार्षिक समारेाह नगर पालिका परिषद के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन रहे तथा अध्यक्षता समाजसेवी/उद्योगपति अशोक सिंह ने किया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में संस्था के क्रिया-कलापों की प्रशंसा किया। इसके पहले समारोह की शुरूआत संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। यह आयोजन भाजपा नेत्री एवं कुशल गृहिणी श्रीमती किरन श्रीवास्तव की पावन स्मृति में हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक एवं अवकाशप्राप्त डीजीपी उत्तर प्रदेश रंजन द्विवेदी ने संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक को वाट्सअप के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि आपके कुशल निर्देशन में यह संस्था निष्काम कर्म कर रही है। संस्था के उद्देश्य और संकल्प देश हित एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। श्री द्विवेदी ने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर मैंने उसकी सांस्कृतिक झांकी देखी है। तत्पश्चात् संस्थापक अशोक ने अतिथियों का स्वागत करते हुये समाज में व्याप्त दहेज कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने में युवाओं से सहयोग की अपील किया। अध्यक्ष डा. मो. शमीम अहमद ने युवाओं से देश हित में निष्काम कर्म करने की अपील किया। समारोह का संचालन महामंत्री श्यामल कान्त एडवोकेट ने किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा 51 बेसहारा विधवाओं को साड़ी दान करने के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां, 7 वर्षीय गूगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को अल्मीरा, टीवी, जूसर मिक्सर, फर्राटा पंखा, सिलिंग फैन, कूकर, दीवाल घड़ी का पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, विनय कुमार, सरोज कुमार, संजय अस्थाना, मनीष कुमार, सिप्पिन रघंवुशी, जय आनन्द पत्रकार, शशि कुमार गुड्डू, सोमेश्वर केसरवानी, प्रशांत पंकज, मनीष सेठी, राजमूर्ति द्विवेदी, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, डा. ब्रह्मेश शुक्ल, अपना दल एस. के नेता पप्पू माली, अंजनी श्रीवास्तव, विरेन्द्र यादव, कुशाग्र श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, अमन, सौरभ मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मुख्य संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments