स्कूल चलो अभियान"के अंतर्गत सबसे अधिक नामांकन करने वाला दूसरा जिला बना जौनपुर

"स्कूल चलो अभियान"के अंतर्गत सबसे अधिक नामांकन करने वाला प्रतिशतता में दूसरा व संख्या में सर्वाधिक पहला जिला बना जौनपुर

जौनपुरl जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के प्रयास से "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत जनपद जौनपुर में कुल नवीन नामांकन प्रतिशत में 113.77 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा शैक्षिक वर्ष 2022-23 में पूरे प्रदेश में दिनांक 30/04/2022 तक  1 करोड़ नामांकन का लक्ष्य प्रदेश को सौपा था। उसी क्रम 94813 नामांकन का लक्ष्य जनपद जौनपुर को  मिला। लक्ष्य काफी कठिन था किंतु डॉ गोरखनाथ पटेल जी ने स्वयं ईंट के भट्टो पर व गांव में,बस्तियों में जाकर नामांकन हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिया। परिणाम स्वरूप अपने मुखिया के प्रयास को देखते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त अध्यापक,शिक्षामित्र,अनुदेश नामांकन लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए। 47 डिग्री तापमान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व उनके सभी कर्मठ अधिकारी व अध्यापको का प्रयास सफल हुआ। स्टेट रिपोर्ट दिनांक 30/04/2022 के अनुसार जनपद जौनपुर 107871 नामांकन के साथ लक्ष्य से भी अधिक 113.77 प्रतिशत नामांकन के साथ पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल जी को सोहराब अंसारी पत्रकार व मो०इमरान अली (सहायक अध्यापक) व सभी पत्रकार संघ व शिक्षक संगठन की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments