शहर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल पर तड़तड़ाई गोली, जमकर हुये पथराव


मारपीट, चोरी आदि की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि, नियंत्रण लगाने में पुलिस नाकाम
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना पुल के पास स्थित चाइनीज की दुकान पर गुरूवार को जमकर हुये पथराव के बाद हवाई फायरिंग करने की घटना प्रकाश में आयी है। पथराव व फायरिंग की घटना से पुल सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। फिर हमेशा की तरह पुलिस मौके पर पहुंचकर
पुलिसिया छानबीन शुरू कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच सकी थी। सूत्रों के अनुसार उक्त पुल के पास स्थित एके चाइनीस सेंटर पर बीती रात्रि पैसे के लेन-देन को लेकर दुकानदार और किसी ग्राहक से कहासुनी हो गई थी। उसी बात को लेकर गुरुवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे 8-10 की संख्या में पहुंचे लोगों ने उक्त दुकान पर जमकर पथराव किया। इसके बाद रिवाल्वर निकालकर हवा में एक राउंड गोली चलाया। घटना के चलते सड़क से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई। साथ ही आस-पास की दुकानें भी धड़ाधड़ बंद हो गईं। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राज कालेज चौकी पुलिस की छानबीन शुरू हो गयी। समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण एवं घटना करने वालों को चिन्हित करने में पुलिस जुटी रही। बता दें कि कुछ माह पूर्व भी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में ही गोली चली थी। इसके अलावा आये दिन मारपीट, चोरी आदि की घटनाएं निरन्तर घट रही हैं। ऐसे में लगता है कि शहर कोतवाली पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0 Comments