सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ई-पेंशन पोर्टल का हुआ शुभारंभ

जौनपुर- प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए ई-पेंशन सिस्टम के लिए पोर्टल का बटन दबाकर लोकभवन लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मृतक आश्रितों की सुविधा के लिए भी पोर्टल बनाया जायेगा। जिसके द्वारा उनके देयकों का भुगतान एवं नौकरी के सम्बन्ध में पारदर्शी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने बटन दबाकर 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त प्रदेश के 1220 कर्मचारियों के खाते में पेंशन की धनराशि अंतरित किया।
           उन्होंने श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को तमाम अन्य योजनाओं के साथ-साथ पांच लाख रूपये का बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोकभवन में पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ समाज को मिलना चाहिए, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उन्हें सहयोग करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को नकारात्मक सोच से बचना चाहिए, सेवानिवृत्ति के बाद प्रफुल्लित जीवन जीना चाहिए। उन्होंने उनका आवाहन किया कि स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति आदि योजनाओं के साथ जुड़कर कार्य करें।
              इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी का स्वागत किया। वित्त सचिव संजय कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकभवन में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या तथा बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव वित्त एस0 राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे।
             जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार की उपस्थिति में जिले के पेंशनरों को दिखाया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों को अवगत कराएं कि पेंशनरों का पेंशन भगतनादेश निर्गत किये जाने के संबंध में 06 माह पूर्व पेंशनरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सेवानिवृत्ति से तीन माह पूर्व पेशन स्वीकृत करने वाले अधिकारी द्वारा निर्गत कर कोषागार को प्रेषित कर दिया जाएगा। इसके बाद कोषागार द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत भुगतान पेंशनर के खाते में कर दिया जाएगा। इस ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से जिले के पेंशनरों को काफी सुविधा मिलेगी और समय से पेंशन के देवकों का भुगतान उनके खाते में किया जा सकेगा। इस अवसर पर दयाराम गुप्ता, विमलेश, अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशन सीबी सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, प्रेमा देवी रावत, सरोज देवी, नंदलाल यादव, विजय नारायण त्रिपाठी, बाबू राम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नागेंद्र कुमार, सुखराम, रविंद्र लाल श्रीवास्तव, रमेश, पारसनाथ, एसएन सिंह, राजबली यादव, नीरज कुमार श्रीवास्तव, दयाराम मौर्य, श्याम बिहारी, पारसनाथ यादव, यदुनाथ सिंह, जगदीश, पन्नाधारी प्रजापति, महेंद्र नाथ, मंजू रानी राय, बलिराम, दद्दू, भानु प्रताप श्रीवास्तव, अशोक कुमार मौर्य, बुद्धि राम, ओंकार नाथ मिश्र, नंदलाल, माला शंकर, कृपा शंकर उपाध्याय, सीताराम मौर्य, हीरालाल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वीबी सिंह, रामाश्रय, इंजीनियर बेचन मिश्रा, विजय शंकर राय, संतोष कुमार साही, शंभू नाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, द्वारिका सहित पेंशनरगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments