शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने में डीआईओएस और बीएसए करेंगे सहयोगः डीएम

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भी निर्देशित करते हुए शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग देने को कहा। बैठक में सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 3,15,205 बच्चों का टीकाकरण होना है। इसमें से 3,05,386 बच्चों को पहली डोज देकर लक्ष्य का 97 प्रतिशत तथा 2,52,388 को दूसरी डोज लगवाकर लक्ष्य का 81 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ष के 1,90,373 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इस वर्ग के 1,56,533 बच्चों को पहली डोज लगाकर 83 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 37,587 बच्चों को दूसरी डोज डोज देकर 20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। अभी तक की उपलब्धियों पर वह संतुष्ट दिखे। बावजूद इसके उन्होंने हर हाल में सप्ताह भर के अंदर दोनों डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, एसीएमओ डा. राजीव कुमार, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. डीके सिंह, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डा. बद्री विशाल पाण्डेय, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments