राज्य प्रभारी ने युवा भारत के संगठनों के पदाधिकारियों संग की बैठक


जौनपुर। युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन जी और धर्मेंद्र जी ने युवा भारत संगठन और जनपदस्तरीय कक्षा के विस्तार हेतु मियांपुर योगास्थली पर पांचों संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान योग गुरू रामदेव के विचारों, वैलनेस सेंटर, योग कक्षा के विस्तार पर चर्चा करते हुये योग कक्षा का निरीक्षण किया गया। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि अधिक से अधिक लोग योग साधक बनें। इसी क्रम में गुरूवार को योग स्थल पर अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, उद्गीत कराने के साथ योग का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है, पर चर्चा किया गया। इसी क्रम में जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को युवा भारत की तरफ से एक्यू मैट और एक पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी भ्राता कुलदीप जी, पतंजलि योग समिति के महामंत्री डा. ध्रुवराज जी, भारत स्वाभिमान के शशिभूषण जी, विकास, हरिनाथ, लीगल सेल के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमंत ने किया।

Post a Comment

0 Comments