शुरूआती दौर में बच्चों का सम्पूर्ण विकास जरूरीः डा. शिव कुमार


उमरपुर में बचपन प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। शहर के उमरपुर में पहला बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. शिव कुमार व सपा नेता विवेक यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का बचपन में ही सम्पूर्ण विकास होना जरूरी है। इसके लिये यह बचपन स्कूल एक माध्यम बनेगा। अभिभावक की जिम्मेदारी बनती है कि शुरू में बच्चों को सही दिशा व लक्ष्य पर ले जाने का जोर दें। ऑर्थो विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार ने कहा कि बच्चों का शुरुआती स्तर पर एकेडमिक डेवलपमेंट, मेंटल डेवलपमेंट, इमोशनल डेवलपमेंट, शारीरिक एवं टाक डेवलपमेंट पर फोकस करना बचपन संस्था का काम है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बचपन प्ले स्कूल का 1200 से ज्यादा शाखाएं हैं जिसमें जिले में पहली शाखा है। इसके माध्यम से स्मार्ट क्लासेज व तमाम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बच्चों की प्रतिभा को निखारा जायेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. शिव कुमार व सपा नेता विवेक यादव ने नव प्रवेशित बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर लालचंद यादव लाले, डा. जितेन्द्र कुमार, डा. स्वाति, डा. आरए मौर्या, डा. रवि सिंह, डा. नरेन्द्र कुमार, डा. वीरेन्द्र यादव, सपा नेता विकास सम्राट, लक्ष्मी नारायण, आरपी सिंह, चन्द्रभान यादव, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments