केदारनाथ सिटी मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्नबच्चों को शिक्षा जरूर देंः तूफानी सरोज

केदारनाथ सिटी मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
बच्चों को शिक्षा जरूर देंः तूफानी सरोज
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर गांव में स्थित केदारनाथ सिटी मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि केराकत विधायक तूफानी सरोज का लोगों ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य शिवमूरत सरोज ने स्कूल के प्रगति पर प्रकाश डाला। तूफानी सरोज ने एलकेजी से कक्षा 10 तक के बच्चों जो कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये थे उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तूफानी सरोज ने कहा कि एक मीटिंग भोजन करें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना अधिक पीता है, उतना ही अधिक मजबूत होता है। सपा के प्रदेश सचिव डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि बच्चे स्कूल से जब पढ़कर घर जाएं तो अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों पर ध्यान दें कि हमारा बच्चा क्या पढ़कर आया है। सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अनमोल रतन है जिससे आप का सर्वांगीण विकास हो सकता है। सपा नेत्री डा. सुमन यादव ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है। जिला पंचायत सदस्य जयहिंद यादव ने कहा कि बिना शिक्षा की सीढ़ी के आप विकास की ऊंचाइयों को नहीं छू सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह तथा संचालन जमाल हाशमी ने किया। प्रधानाचार्य शिवमूरत ने आये हुए सभी अतिथियों प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उमाशंकर पाठक, मकबूल, रामनाथ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments