जौनपुर के अहियापुर वर्कशॉप में पूर्वांचल के एमडी ने औचक निरीक्षण किया जिसमे साइड पर आ रहीं समस्या जैसे ओवर लोडिंग , विद्युत चोरी तथा ट्रांसफार्मर साइड किस कारण जलना आदि समस्या के बारे में जानकारी के लिए उन्होंने खुद जाकर जानकारी लिए इसके साथ ही साथ अहियापुर वर्क शॉप में जाकर बन रहे ट्रांसफार्मर से बन रहे मैट्रेरियल के बारे ने जाना इसके साथ ही साथ बने हुवे ट्रांसफार्मर को लोड देकर भी चेक किया गया सब सही पाया गया एमडी ने कहा कि ट्रांसफार्मर को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए जिससे की ट्रांसफार्मर का बेहतर चल सके तथा एमडी ने एसडीओ को निर्देशित किए की ट्रांसफार्मर
केअंदर कुछ खामियां पाई गई जैसे अंदर पेंटिंग जिकुरमेंट सही किया जाए जिससे ट्रांसफार्मर के भरे ऑयल किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके प्रबंध निदेशक पूर्वांचल के विद्या भूषण तथा अधीक्षण अभियंता आर आर सिंह अधिशासी अभियंता नज़म अहमद सहायक अभियंता नीतीश कुमार ए आई टी प्रभाकर सिंह एवम अवर अभियंता काजी फैज अहमद सर्वेश कुमार मिश्र संजय कुमार यादव जी उपस्थिति रहे
0 Comments