विभिन्न सामाजिक संगठनों ने महामहिम को भेजा पत्रक


जौनपुर। नागरिक समाज एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम हसदेव अरण्य में अडानी कंपनी द्वारा फर्जी आवंटन के बल पर 6000 हेक्टेयर भूमि से साढ़े 4 लाख वृक्षों की कटाई हसदेव नदी के जल के दोहन आदिवासियों को उनके जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने एवं हाथियों समेत 28 विलुप्त प्राय वन्य प्राणियों को बचाने उनको सुरक्षित करने के लिए अडानी कंपनी के कोल ब्लाक आवंटन के विरुद्ध हसदेव के जंगलों में चल रहे जनांदोलन व हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के साथ एकजुटता कायम करने तथा आंदोलन के समर्थन में जिले के जन संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के साथियों ने जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विस्तार से हसदेव अरण्य, वन्य प्राणियों, आदिवासियों के जीवन और उनकी संस्कृति सभ्यता को बचाने की मांग की गयी। साथ ही प्रदर्शनकरियों ने यह भी कहा कि हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के साथ हमारी एकजुटता तब तक रहेगी जब तक आंदोलनकारियों की सारी मांगे मान नहीं ली जाती है। इस अवसर पर लाल प्रकाश राही, शोभना स्मृति, रेनू सिंह, संतोष कुमार, रामजीत आदिवासी, सहारू, निखिल आदर्श कश्यप समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments