भंडारी पुलिस के मौन स्वीकृति से बाईक चोरों का हौसला बुलंद।

( बाबर कुरैशी)
जौनपुर/जनपद मुख्यालय के जिला महिला चिकित्सालय  गेट के सामने से आए दिन दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रविवार की शाम पुनः एक बाइक चोरी हो गई जिसमें कहीं न कहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी पुलिस चौकी वह महिला चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों का हाथ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला महिला चिकित्सालय गेट के सामने से दुपहिया वाहन चोरी की यह 17 वी घटना है लेकिन अभी तक भंडारी पुलिस चौकी से एक भी बाइक चोरी की एक भी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है ।जिससे बाइक चोरी करने वाले गिरोह का हौसला बुलंद है बता दें कि 23 मई की शाम लगभग 5:00 बजे प्रीतम यादव निवासी करंजा कला थाना सराय ख्वाजा ने अपनी बाइक संख्या यूपी 62 एसी 4976 जिला महिला चिकित्सालय गेट के पास खड़ी कर अस्पताल के भीतर अपने मरीज को देखने के लिए गया और जब 10 मिनट बाद वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। पीड़ित सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए अस्पताल में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर बजरंग बहादुर के पास गया उन्होंने कहा कि मुझे सीसीटीवी कैमरे के पासवर्ड का पता नहीं है तुम जाकर रवि दुबे से मिलो बेहाल परेशान पीड़ित जब रवि दुबे से मिला तो उन्होंने उसे प्रदीप से मिलने की बात कही लेकिन जब वह प्रदीप से मिला तो उन्होंने भी रूद्रेश से मिलने की बात कह कर टाल मटोल कर दिया थका हारा पीड़ित जब चिकित्सालय के सीएमएस से मिला तो उन्होंने डॉ संदीप सिंह से मिलने की बात कह कर अपना दामन छुड़ा लिया लेकिन पीड़ित जब डॉक्टर संदीप सिंह से मिला तो उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि हमें 24 घंटे का समय दो हम सीसीटीवी फुटेज का पासवर्ड पता करके आपको बुला कर कैमरा दिखाएंगे पीड़ित देर रात तक सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए अस्पताल का चक्कर काटता रहा लेकिन जिला महिला अस्पताल में लगे कैमरे का सीसीटीवी फुटेज नहीं देख पाया। जिससे जिला महिला अस्पताल में तैनात सीसीटीवी फुटेज आपरेटर व पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होना स्वभाविक है।

Post a Comment

0 Comments