विवि परिवार के हर चेहरे पर मुस्कान होः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रोफेसर और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में चुने गए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ नवनियुक्त आठ प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि मेरी कोशिश यही होती है कि विश्वविद्यालय परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय को जो भी उपलब्धियां मिल रही है उसमें सभी का योगदान है। आपके प्रयास से लगातार विश्वविद्यालय उंचाइयों पर पहुंच रहा है। उन्होंने नवनियुक्त प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा विद्यार्थी हित में काम करें। हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करें जो शिक्षक के नाम के साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें। 

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कुलपति की सोच एकेडमिक है, इससे उनमें भावानात्मक रूप आ जाता है। इस कारण हर काम सरलता से हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक नई ऊर्जा के साथ काम करें ताकि विश्वविद्यालय सृजनतमकता की ओर बढ़े।

बायोटेक्नालाजी की प्रो. वंदना राय ने कहा कि यश सबके हाथ में नहीं होता है। आज कुलपति प्रो. मौर्य के कारण ही आठ प्रोफेसरों को प्रोन्नति मिली। इससे हर किसी को नई ऊर्जा मिली है। समारोह का संचालन प्रो. संदीप सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रवि प्रकाश ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल पटेल. बबिता सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अविनाश पार्थीडीकर, प्रो. रामनारायण, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. नुपुर गोयल, प्रो. सुरजीत, प्रो. मुराद अली, डा. संतोष कुमार, डा. संजीव गंगवार, डा. मनोज मिश्र, डा. गिरधर मिश्र, डा. प्रमोद कुमार, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, मंगला प्रसाद, डा. धीरेंद्र चौधरी, डा. काजल डे आदि उपस्थित थे।      

    

Post a Comment

0 Comments