जेसीआई जौनपुर चेतना ने मनाया प्रयास दिवस


जौनपुर। विश्व मेंस्ट्रुल हाईजीन दिवस पर जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेसीआई चेतना ने सिपाह चौक में समूह महिलाओं के साथ मिलकर 47 सैनिटरी पैड बांटा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निकट देवकली गांव में चौपाल लगाकर वहां की महिलाओं और लड़कियों को 92 सैनिटरी पैड बांटा गया। साथ ही दोनों जगहों पर मासिक धर्म की स्वच्छता पर टॉक शो करवाया गया। कार्यक्रम संयोजक झांसी मिश्रा रहीं। इसी क्रम में डा. स्वापनिता होता ने मसिक धर्म की स्वच्छता पर आनलाइन टाक शो करवाया जिसमें संस्था के सदस्यों सहित कई अन्य लोगों के प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में झांसी मिश्रा की अहम भूमिका रही। बच्चियों व महिलाओं में मासिक धर्म में बरतनी वाले स्वच्छता नियमों पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें संस्था के सदस्यों सहित 12 वर्ष के ऊपर के बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दिवस पर 5 दिवस के जागरूकता मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें संस्था सदस्यों ने लोगों को इस विषय के बारे में जागरूक करने के लिये अपने कदम बढ़ाये। सभी कार्यक्रम के उपरांत संस्थाध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि यह सब हमारा एक प्रयास है। उक्त सभी कार्यक्रमों में रीता कश्यप, ममता गुप्ता, सोनी जायसवाल, मीरा अग्रहरि, शारदा गुप्ता सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में रजनी साहू ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments