सचिव के अधिवक्ता विरोधी पत्र पर भड़के जौनपुर के वकील

सचिव के अधिवक्ता विरोधी पत्र पर भड़के जौनपुर के वकील
बार काउंसिल के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर किया गया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव व मुख्य सचिव द्वारा अधिवक्ता विरोधी पत्र जारी करने को लेकर अधिवक्ताओं में उबाल है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया व विरोध दिवस मनाया। अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि यदि अविलंब ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने प्रस्ताव भेजा कि मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के 15 मई 2022 के पत्र में अधिवक्ताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई है। बार काउंसिल ने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया। दीवानी व कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया कि अधिवक्ता आफिसर आप द कोर्ट होता है। अधिवक्ता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। अधिवक्ता न्याय प्रणाली के अभिन्न व अविभाज्य अंग है। जनता के मौलिक अधिकारों के लिए अदालत में केस लड़ते हैं। अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर दीवानी बार अध्यक्ष समर बहादुर यादव, मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी, हिमांशु श्रीवास्तव, शहंशाह हुसैन, नवीन श्रीवास्तव, रविंद्र विक्रम सिंह, सी.पी. दुबे, कलेक्ट्रेट अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, मंत्री आनंद मिश्र, उदय प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments