प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर वेव एकेडमी क्लासेस के छात्रों के खिले चेहरे


जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित वेव अकेडमी एमपीएस क्लासेस में क्षेत्राधिकारी नगर/अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे और ट्रैफिक पीआई जीडी शुक्ला का आगमन हुआ। इस दौरान संस्था के संचालक अमित पांडेय और शिक्षक डा. अखिलेश यादव ने बुकें देकर उनका अभिवादन किया जिसके बाद श्री दुबे ने बच्चों से मुखातिब होते हुए अपना अनुभव साझा किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को कैरियर में सफलता प्राप्त करने का टिप्स देते हुये कहा कि अपनी पढ़ाई को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के आधार पर करनी चाहिये न कि वैकल्पिक दृष्टिकोण के आधार पर, क्योंकि विकल्प खत्म होने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचता है। छात्र शिवा यादव और विभा तिवारी ने उनसे कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने जवाब देकर बच्चों को खुश कर दिया। इसी क्रम में हेलमेट और ट्रैफिक नियम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये श्री शुक्ला ने यातायात नियम व सुरक्षित यात्रा पाठ पढ़ाया। साथ ही कहा कि हमें हेलमेट की जांच घर से ही करनी चाहिए तो पुलिस की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अंत में अमित पांडेय ने सबको अभिवादन ज्ञापित किया। साथ ही बच्चों से वादा किया कि समय-समय पर इस तरह के अतिथियों को बुलाते रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षक सूरज बिंद, सूरज यादव, शेखर यादव, राजीव यादव, ऐश्वर्या शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, रंजीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments