आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों के निस्तारण के लिये हुई विशेष लोक अदालत

जौनपुर। राष्ट्रीय व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर में आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ। विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विशेष लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय के सत्र न्यायाधीशगण द्वारा कुल 354 आर्बिट्रेशन निष्पादन वाद नियत किये गये। न्यायालय जनपद न्यायाधीश द्वारा 4 वाद, न्यायालय प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा 1 वाद, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट द्वारा 1 द्वारा वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, तृतीय द्वारा 1 वाद, अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम द्वारा 2 वाद, अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय द्वारा 1 वादों सहित कुल 10 मामलों का निस्तारण किया गया।

Post a Comment

0 Comments