भाविप के नशा मुक्ति अभियान पोस्टर का एएसपी ने किया विमोचन


नशे से बचें और दूसरों को दूर रहने के लिये प्रेरित करेंः सीओ सिटी
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह 25 से 31 मई तक चलाया गया। मंगलवार को अंतिम दिन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जागरूकता पोस्टर का विमोचन अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया। इस दौरान संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि तम्बाकू एवं ध्रूमपान लेना बहुत नुकसानदायक है। इससे बचें और दूसरों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे ने परिषद द्वारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना किया। मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया वर्ष 1987 से हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। पान, गुटखा, सिगरेट, दोहरा, खैनी, सुर्ती सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद सेहत के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। इनसे कैंसर के साथ ही हृदय, फेफड़ा, गुर्दा सहित शरीर के अन्य भागों को भी नुकसान होता है। प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम विकास अतुल जायसवाल ने कहा कि समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों का  कारण नशावृत्ति है। अगर व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहे तो समाज और परिवार के लिए लाभदायक है। प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख वनवासी सहायता अवधेश गिरी ने कहा कि परिषद द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में शहर के प्रमुख कार्यालयों में शपथ के साथ पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद साहू, शिवकुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय अस्थाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।

Post a Comment

0 Comments