संगत पंगत संगठन राष्ट्रहित व समाजहित के लिए पूरे देश मे कार्य करती हैं:आर .के .सिन्हा

जौनपुर।सामाजिक संगठन संगत पंगत जौनपुर द्वारा पूर्वांचल कायस्थ प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह व दिव्य संस्कृतिक प्रोग्राम मंगलम लान मियापुर में जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद व संगत पंगत के संस्थापक अध्यक्ष आर के सिन्हा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगत पंगत संगठन राष्ट्रहित व  समाजहित के लिए पूरे देश मे कार्य करती हैं आज इस संगत पंगत में पूरे देश से लोग शामिल हुए जो एक नई सुरवात हैं यह संगठन कायस्थ समाज के साथ साथ हर समाज की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं।

पूर्व सांसद ने कहा की कायस्थ समाज ने देश की आजादी से लेकर आजतक देश के लिए कार्य कर रही हैं संगत पंगत ने आर के सिन्हा जी का सम्मानित किया।

पदमश्री पदमभूषण सुरेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय हाश्य कलाकार ने कहा की 77 साल के उम्र में पहली बार जौनपुर आया हु ये जौनपुर का सौभाग्य है की मेरा सौभाग्य है पर मेरे लिए खुशी की बात है श्री शर्मा जी ने अनेक कविता पाठ कर लोगो को हँसाकर लोट पोट कर दिया।

संगत पंगत जौनपुर ने कायस्थ रत्न से प्रदेश अध्यक्ष मनोज लाल एडवोकेटवरिष्ठ पत्रकार शशिराज सिन्हा जी, चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा, राष्ट्रीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व कायस्थ महासंघ प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट व विश्व हिन्दू संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव मिर्जापुर, ज़ी न्यूज़ के यु पी इंचार्ज अवनीश श्रीवास्तव पत्रकार,अरविंद श्रीवास्तव ,सी एम ओ प्रतापगढ़ , डी आई जी जेल श्रीमती शशि श्रीवास्तव कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना पूर्व सूचना आयुक्त ,मनमोहन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ महासभा,अध्यक्ष लखनऊ पवन भास्कर सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पंकज सिन्हा, मुम्बई से आई सुप्रसिद्ध कलाकार सृष्टि सिन्हा शैली गगन को सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments