एसडीएम की कार्य प्रणाली से अधिवक्ताओं में भड़का आक्रोश


उपजिलाधिकारी ने की नोक-झोंक, विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की कार्य प्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। उनकी कार्य व्यवहार में सुधार न आने पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चौबेपुर निवासी तहसील अधिवक्ता रमाशंकर पटेल व जमालपुर निवासी अधिवक्ता शिव प्रसाद की समस्या लेकर उपजिलाधिकारी से मंगलवार को वार्ता करने पहुंचा। अधिवक्ताओं ने कहा कि आपके आदेश का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। इसी बात को लेकर अधिवक्ताओं की भीड़ देखते ही उपजिलाधिकारी विफर पड़ीं और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुये अधिवक्ताओं से नोक-झोंक शुरु कर दीं। इससे अधिवक्ता आक्रोशित हो गये और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने अगली रणनीति पर विचार के लिये 11 मई को अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक आहूत किया है। इस अवसर पर महामंत्री कमलेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, भारत सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, विपिन मौर्य, विकास यादव, राकेश सिंह, राजकुमार, रामसिंह, अमिताभ सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments