जेसीआई सिखाती है नेतृत्व करने की कला: संजय रूंथाला


जौनपुर। नगर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में 'लीडिंग इज आवर ड्यूटी' विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में डा. संदीप पाण्डेय और संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय रूंथाला जी का बुकें देकर स्वागत किया। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को नेतृत्व करने की कला के संदर्भ में बहुत सी बातें बतायी। साथ ही साथ परिवार की एकजुटता और उसके महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखकर हम अपने रिश्तों को और भी मजबूत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय ट्रेनर मिर्जा डाबर बेग और मण्डल प्रशिक्षक अभिनव चौरसिया भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षक संजय रूंथाला द्वारा दी गई इस ट्रेनिंग के द्वारा जेसीआई जौनपुर नेतृत्व के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा। पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल ने इस तरह का आयोजन करने के लिये डा. संदीप पाण्डेय की सराहना की। ट्रेनिंग के उपरान्त भरत सेठ, मनीष चौरसिया, नीलम जायसवाल और गायत्री जायसवाल ने बताया कि इस ट्रेनिंग के द्वारा जीवन के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। अंत में डा. संदीप पाण्डेय ने सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, कंचन पाण्डेय, सर्वेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, दिलीप जायसवाल, कृष्ण गोपाल, आकाश केसरवानी, आरिफ अंसारी, मोहित सेठ, अजय गुप्ता, संतोष मेडिकल, रंजीत सिंह सोनू, रामकृपाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, अतुल जायसवाल, नीलम जायसवाल, प्रीति जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, बबिता जायसवाल, सिमरन तिवारी, सीमा अग्रहरी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेनिंग उपाध्यक्ष विशाल तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments