आम आदमी की आवाज थे पत्रकार कामरेड अरविन्दः विवेक रंजन


सपा प्रदेश सचिव के आवास पर मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि
जौनपुर। पत्रकार कामरेड अरविंद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को अंबेडकर तिराहा के पास सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विवेक रंजन ने कहा कि पत्रकार कामरेड अरविंद एक जुझारू संघर्षशील पत्रकार के साथ एक गहरे मार्क्सवादी चिंतक थे। समाज के उपेक्षित एवं वंचित तथा सर्वहारा मजदूर एवं किसानों के सर्वमान्य पत्रकार थे। डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि श्री शुक्ला खबरों से कभी समझौता न करने वाले सामाजिक सरोकार को लेकर सदैव संघर्षरत रहे। वह सदैव सबके जेहन में बने रहेंगे। सपा जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि कामरेड जी के पास कोई भी व्यक्ति थका-हारा न्याय के लिए आते थे तो बिना भेदभाव के वह सबको एक समान समझकर अपनी कलम से खबर लिखकर न्याय देने का काम किये। श्रद्धांजलि में राय साहब यादव, कृष्ण कुमार यादव, समीम अहमद, नौशाद अहमद, सुधांशु रंजन, हिमांशु रंजन, रमेश पाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments