केराकत तहसील प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण


केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर में बढ़ चुके चौतरफा अतिक्रमण से हर कोई परेशान था। स्थिति यह थी कि सड़क पर चलना दूभर था। कई दुकानदारों और ठेले खोमचे वालों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक अपना कब्जा जमा लिया था। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया के नेतृत्व में केराकत कोतवाली से कस्बा, नरहन, सरायबीरू तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों व ठेले खोमचे वालों से अतिक्रमण खाली कराया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो कार्यवाही की जाएगी। तहसील प्रशासन की अचानक कार्यवाही देख कुछ समय के लिये बाजारवासियों समेत कस्बों में हलचल मची रही। साथ ही अतिक्रमण किए पकड़े गये दुकानदारों में राज सोनकर, सुमित गुप्ता, संजय यादव, विकास सोनकर, निशांत गुप्ता, वीरेंद्र सोनकर सहित अन्य लोगों को 151 में चालान करके छोड़ दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन जौनपुर चोप सिंह, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments