ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के पदक विजेता हुए सम्मानित

ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के पदक विजेता हुए सम्मानित
नीलदीप एकेडमी ने स्वर्ण पदक विजेता का किया स्वागत
जौनपुर। ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीलदीप एकेडमी सीहीपुर के छात्र विराट मिश्र ने भी भाग लिया और प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए जिले के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से सीनियर बालक वर्ग में नवीन मिश्र स्वर्ण पदक, राजशमी सिल्वर, हैप्पी यादव कांस्य पदक व महाबीर यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। खिलाड़ियों ने कुल 2 स्वर्ण पदक सहित पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। नीलदीप एकेडमी सीहीपुर, सोनानंदन टीचर्स एकेडमी के प्रबन्धक प्रदीप कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ताइक्वाण्डो संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रवीन मिश्र ने बताया कि विराट मिश्रा ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नाम तो कमाया ही, साथ ही इसी माह में दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष तरूण शुक्ल ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता विराट मिश्रा की मां शिवानी मिश्रा ने नीलदीप एकेडमी के प्रबंधक व सभी अध्यापकों को बधाई दिया और कहा कि आज यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के खेल की प्रतिभा को भी निखारता है। प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही विद्यालय परिसर में बच्चों के लिये बैटमिंटन, हैण्डबाल, चेस, टेनिस व वालीबाल आदि कोर्ट बनाया जायेगा जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण सुविधा के लिये कोच उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर कल्याणी राय प्राचार्या नीलदीप एकेडमी, आशीष सिंह, रिंकू यादव, परवीन जहान, आलोक, विपुल यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments