ईवीएम सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व अधिकारियों के वाहनों को चेक करने वाले दो लोग गिरफ्तार


जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुध्द चलाएं जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मय हमराह द्वारा सूचना पर सचिन प्रजापति पुत्र स्व0 सुरेश प्रजापति निवासी मल्हनी थाना सरायख्वाजा धारा-147, 323, 504, 506, 336, 353, 427 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट व धारा147, 148, 323, 504, 506, 336, 353, 427, 352, 307 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट तथा राजन सोनकर पुत्र उमाशंकर सोनकर निवासी इजरी थाना जलालपुर धारा- 147, 148, 323, 504, 506, 336, 353, 427, 352, 307 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट जो थाना सरायख्वाजा का वांछित अभियुक्त था, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश गुप्ता चौकी प्रभारी पूर्वाचल विश्वविद्यालय, उपनिरीक्षक बलिकरन यादव थाना सरायख्वाजा, मुख्य आरक्षी रोहित श्रीवास्तव, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी नरेश कुमार, महिला आरक्षी विनीता शुक्ला शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments