पुलिस ने डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली नकली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश


केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरकी चौकी के अकबरपुर में बीती रात नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया। मौके से घड़ी नाम से डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाला नकली समान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह एजीएम (लीगल) आर एसपी एल लिमिटेड कम्पनी साकेतनगर कानपुर अपनी टीम बृजेश पाण्डेय (मैनेजर) के साथ प्राप्त शिकायत के आधार पर जनपद के महत्वपूर्ण कस्बों व बाजारों में भ्रमण किया कर रहे थे। तभी जानकारी मिली कि राजकुमार गौतम निवासी नाऊपुर थानागद्दी द्वारा नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। जिसके कारण राजस्व हानि के साथ-साथ कम्पनी के गुडविल का करियर खराब हो रहा है। पुख्ता जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को इस संबंध से अवगत कराया गया। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए अकबरपुर पहुंचकर दबिश दी। अचानक पुलिस की दबिश से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। पुलिस जांच में नकली घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाने के सबूत मिले। पुलिस ने नकली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए बताया कि फैक्ट्री से उपकरण एक तराजू, रैपर सिल मशीन, बोरी सिलाई मशीन, एक कुंतल 25 किलो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर, 15 बोरी खाली घड़ी डिटर्जेंट की छपी हुई, 965 पीस खाली रैपर, घाटी एक किलो समेत 150 किलोग्राम सोडा मौके से बरामद हुआ। पुलिस उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments