कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चला महा अभियान


जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव के आह्वान पर शासन की मंशा को साकार करने में सहयोग प्रदान करने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में चलाये जा रहे जिलाव्यापी स्कूल चलो अभियान को मूर्त रूप देने के क्रम में विकास खण्ड करंजाकला अन्तर्गत कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुंछा के सेवित क्षेत्रों में महाअभियान चलाया गया। विभिन्न बाजारों, बस्तियों, ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों से मिलकर शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों का नामांकन कराया गया। नव नामांकित बच्चों का माल्यार्पण कर कापी, कलम, पेंसिल, रबर आदि देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में अभिभावक जागरूकता संगोष्ठी संपन्न हुई जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव, प्रबंधक लाल साहब यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द यादव, उपाध्यक्ष राय साहब यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह, विशिष्ट बीटीसी के राममूरत यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि 30 अप्रैल तक हम लोग शासन की मंशानुरूप निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिये हैं। अब अगले माह से शिक्षकों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। इसके पश्चात डा. अतुल प्रकाश यादव ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव एवं संचालन डा. ध्रुवराज योगी ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर दीपमाला, राजन सिंह, जगदीश यादव, नन्द लाल, हरिश्चंद्र यादव, अर्जुन यादव, सरिता सिंह, प्रियंका प्रजापति, सरिता शर्मा, प्रियंका, आनन्द, रमाकान्त, वरुण कुमार, विकास यादव, अर्चना भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments